Yuvraj Singh takes a dig against selectors over his sideline from test cricket | वनइंडिया हिंदी

2021-05-23 1



Former India all-rounder Yuvraj Singh on Friday took a subtle dig at the Indian team management for not giving him enough chances to represent the country in the longest format of the game. Yuvraj had a talismanic career before he announced his retirement in 2019. However, the left-armer had struggled to get chances in Test cricket.Former batsman Yuvraj Singh has expressed his pain after so many days of retirement.


टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहुर Yuvraj Singh ने 10 जून 2019 को अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था, लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद युवराज ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, संन्यास लेने के समय भी उन्होने कई मसलों पर बात की थी और बताया था कि उनमें कुछ सालों का क्रिकेट बचा था लेकिन मैनेजमेंट को लगाता था की वो अब टीम में योगदान नहीं दे सकते है, इसके बाद आईपीएल में भी टीमों ने उनको लेने से जैसे इनकार सा कर दिया था, 2019 में भी अंतिम राउंड में मुंबई ने खरीदा था लेकिन मैच खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे, संन्यास के इतने दिनों बाद पूर्व बल्लेबाज Yuvraj Singh ने अपना दर्द बयां किया है।

#YuvrajSingh #teamManagement #TestCricket